[2023] CCC Notes in Hindi PDF

CCC Notes in Hindi

Studytosuccess.in

CCC का course आज के समय में कितना ज्यादा जरूरी हो गया हैं ये तो आप सभी जानते ही होगें लगभग सभी परिक्षाओं में ccc को अनिवार्य कर दिया गया हैं । तो अगर आप प्रतियोगी परिक्षाओँ कि तैयारी करते हैं तो ccc पास करना आपके बहुत ही उपयोगी हो जाता हैंं तो इसके लिए हम आज आपको ccc का complete course Provide करा रहे हैं जिससे कि आप ccc के परिक्षा में सफलता प्राप्त कर सके।

और बिना CCC Notes in Hindi PDF या Model Paper के हमारी तैयारी अधूरी होती है इसलिए जो students DOEACC CCC की तैयारी कर रहे है उनके लिए यह Previous Model Paper बहुत ही लाभदायक है | दोस्तों आप सभी DOEACC CCC syllabus के बारे मे जानते ही होंगे अगर आप नही जानते तोह चलिए हम आपको बताते है| इस Question के लिए निचे दिये Download पर click करके Download कर सकते है |

CCC Exam Pattern 2023

परीक्षा का नाम CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट)
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम NIELIT
परीक्षा का मोड ऑनलाइन
प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी
प्रश्नों की संख्या 100
परीक्षा का समय 01 घण्टे
पूर्णांक 100
न्यूनतम पासिंग मार्क 50
ऑफिसियल वेबसाइट www.nielit.gov.in

चलिए जानते है कि ccc में कैसे Number Marking होती हैं ccc में Grade system किया गया हैं ।CCC Exam में 100 Multiple Choice Questions पूछे जाते है जिनमे से आपको कम से कम 50 question के सही उत्तर देना होता है और उन्ही सही उत्तर के आधार पर question के नंबर के हिसाब से आपको Grade मिलता है

01 CCC की परीक्षा हर उस उम्मीदवार के लिए पास करना आवश्यक हो गया हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखता है।

02 CCC का सर्टिफिकेट लगभग हर उस नौकरी में अनिवार्य होता हैं जिसमें कंप्यूटर पर काम करने की आवश्यकता होती है।

03 CCC के Exam में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न तथा सामान्य जागरूकता से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।

04 CCC के Exam में किसी भी प्रकार नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं। आप सभी प्रश्नों को बिना किसी अंक गवायें हल कर सकते हैं।

CCC Question Paper Pdf Pattern

CCC के Question Paper का Pattern कुछ इस प्रकार हैं

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (No. Of Questions) अंक (Mark) समय (Time)
कम्प्यूटर 80 80 01 घण्टे
सामान्य ज्ञान 10 10
सामान्य जागरूकता 10 10
कुल योग 100 100 01 गघण्टे

CCC Question Paper Pattern 2021

01 CCC के Previous Year Paper में 100 पूछे जाते थे। जिसमें से 80 प्रश्न कंप्यूटर के, 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 10 प्रश्न सामान्य जागरूकता के पूछे जाते हैं।

02 प्रत्येक प्रश्नों के 01 अंक निर्धारित होता है। अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 50 अंक की आवश्यकता होती है।

03 CCC के Question Paper को हल करने के लिए 01 घण्टे का समय दिया जाता हैं।

04 अभ्यर्थियों को सभी प्रश्न हल करना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में नकारात्मक अंको का प्रावधान नही है।

CCC Grade System 2021

नीचे हम आपको तालिका के माध्यम से CCC के Grade System के बारे में समझाने जा रहें हैं।

प्राप्त अंक ग्रेड
85 अंक या इससे अधिक S
75 से 84 अंक A
65 से 74 अंक B
55 से 64 अंक C
50 से 54 अंक D
50 से कम Fail

CCC Exam Grade System 2022

CCC Full Form – “Course on Computer Concepts”(CCC Computer Course in Hindi).

NIELIT Full Form – “National Institute of Electronics and Information Technology”.

DOEACC CCC Syllabus

हम आपके लिए Important CCC E-Book in Hindi & English 2500 Questionsलेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी जो आप केवल छोटी सी कीमत में डाउनलोड कर सकते हैं वह भी पीडीएफ में और आसानी से पढ़ सकते हैं

CCC Notes E-Book in Hindi & English: Click Here

CCC Notes Hindi & English

नीचे हम आपको वर्ष 2021 में हुए CCC Exam के अनुमानित प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप अपनी आने वाली CCC की परीक्षा के लिए अभ्यास कर सकते हैं।

WM Screenshots 20220514215311 removebg preview

CCC Notes in Hindi PDF 2023

Modal Paper Download Answer Key
CCC Previous Model Paper or Question Paper Set-1 Download AnswerKey
CCC Previous Model Paper or Question Paper Set-2 Download AnswerKey
CCC Previous Model Paper or Question Paper Set-3 Download AnswerKey
CCC Previous Model Paper or Question Paper True & False Set-4 Download AnswerKey

CCC Notes के फायदे

यदि आप CCC Exam के Question Paper को हल करते हैं तो आप इसके अनेक फायदे प्राप्त होंगे जो इस प्रकार हैं –

01 CCC के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको यह पता चल जाएगा कि किस प्रकार एक प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं।

02 यदि आप पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके अपनी वास्तविक परीक्षा देने जाते हैं तो आपको परीक्षा में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

03 CCC के प्रश्न पत्रों को हल करने से परीक्षा के विभिन्न आयामों का पता चलता है जिससे अभ्यार्थी कठिन प्रश्नों को कैसे हल करना है इसका अभ्यस्त हो जाता है।

04 CCC की परीक्षा में किसी भी नकारात्मक अंकों का प्रावधान नहीं है जिससे अभ्यार्थियों को सभी प्रश्न हल करना चाहिए।

05 CCC के Old Question Paper को हल करने से नही आते हुए प्रश्नों को किस प्रकार से हल करना है इसका अनुमान लग जाता है।

CCC Exam Preparation Book in Hindi & English

CCC Exam Book in Hindi Click Here
CCC Exam Book in Hindi Click Here

2022 की परीक्षा के बाकि पेपर भी डाउनलोड करे

Most Important Computer Related Full Forms
100+ Python MCQs With Answers
O Level Notes PDF Download in Hindi & English Free 2022
विश्व के प्रमुख देशों की संसद के नाम हिंदी में 2022
UP Lekhpal Previous Question Paper Pdf in Hindi Download PDF
RRB NTPC Question Paper 2021 PDF & Answer Key download

Notes:– www.studytosuccess.in वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है।

हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमे Email: admin@studytosuccess.in पर सूचित करने का कष्ट करें।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) share किया करते है।